सतना को देष की 100 स्मार्ट सिटी मे शामिल किया गया था स्मार्ट सिटी चैलेन्ज राउण्ड 1 का प्रस्ताव वायन्ट्स सालूषन प्रा.लि. गुड़गांव द्वारा तैयार कर प्रस्तुत किया गया, परन्तु राउण्ड-1 में सतना का चयन नहीं हो सका। स्मार्ट सिटी चैलेेन्ज राउण्ड-2 का प्रस्ताव मेहता एण्ड एसोसिएट इंदौर द्वारा तैयार किया जाकर भारत सरकार को प्रस्तुत किया गया, परन्तु इससे भी सतना का चयन नहीं हो सका। राउण्ड-3 का प्रस्ताव मेहता एण्ड एसोसिएट द्वारा तैयार किया गया है, जिसकी अनु0 लागत 1530.74 करोड़ है। राउण्ड-3 की स्पर्धा में सतना का स्मार्ट सिटी के रूप में चयन दिनंाक 23.06.2016 को किया गया है।
- स्मार्ट सिटी का Area based Development (ABD) प्रपोजल Citizen Engagement ग्रीन फील्ड डेवलपमेन्ट आधारित है जिसमें कम से कम 250 एकड़ मे नया क्षेत्र विकसित किए जाने का प्रावधान है। सतना स्मार्ट सिटी का प्रपोजल 662 एकड़ पर तैयार किया गया है।
- ABD के अन्तर्गत रहायषी आवास, स्माल एण्ड मीडियम इण्डस्ट्री, बघेल खण्ड आर्ट एण्ड क्राफ्ट सेन्टर, लेक डेवलपमेन्ट, फिटनेस सेन्टर, कैनाल फ्रण्ट डेवलपमेन्ट, वाणिज्यिक डेवलपमेन्ट, अर्बन मोबिलिटी, 24x7 जल प्रदाय, ठोस अपषिष्ट प्रबंधन, गैस डिस्ट्रीव्यूषन, स्मार्ट स्ट्रीट लाइट, सिक्योरिटी एण्ड सर्विलांस, आई.टी.कनेक्टीविटी, सेन्ट्रल कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, लर्निग एण्ड स्किल डेवलपमेन्, रिक्रिएषनल सेन्टर, नाॅन पाल्यूटिंग इंडस्ट्रियल पार्क, शैक्षणिक संस्थान आदि का प्रावधान रखा गया है।
- ABD के अतिरिक्त पुराने शहर में भी PAN City के अन्तर्गत सेन्ट्रल कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, Low power wide area wireless sensor network युटीलिटी एण्ड एनवायर्मेन्ट मैनेजमेन्ट, सेफ्टी एण्ड सिक्योरिटी मैनेजमेन्ट, ट्राफिक मैनेजमेन्ट आदि कार्य सम्मिलित किए गए है।
- ABD का सर्वे, प्लानिंग, डिजायनिंग एवं सुपरवीजन हेतु PMC का चयन किया जा चुका है। इस कार्य हेतु टाटा कन्सल्टिंग इंजीनियर्स को चयनित किया गया है। PMC द्वारा कार्य प्रारंभ करा दिया गया है।
- PAN City के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यो हेतु PMC के चयन की कार्यवाही की जा रही है।
- Integrated command and control center के भवन का कार्य कलेक्ट्रेट परिसर में प्रारंभ किया जा चुका है।