18005724060
सोम - शनि 10:00 से 5:00
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)
सबके लिए आवास-ं2022
इस योजना के 4 घटक है :-
(1) स्व-स्थान स्लम पुनर्विकास :- इस घटक में स्लम का पुनर्विकास निजी भागीदारी के माध्यम से किया जाएगा जिसमे भूमि का उपयोग संसाधन के रुप में किया जा सकेगा। इसमें नगर निगम को EWS मकान हेतु केन्द्र अनुदान 1.00 लाख रुपये है।
(2) ऋण आधारित ब्याज सबसिडी योजना :- इसके तहत हितग्राहीम् EWS एवंLIG नए मकान अथवा मोजूदा माकान के विस्तार हेतु ऋण ले सकेगा जिसमें 6.00 लाख तक रुपये तक की ऋण सीमा के भीतर 6ण्50ः की ब्याज दर से छूट होगी 6ण्50ः की ब्याज दर के ऊपर की ब्याज हितग्राही को देनी होगी। ऋण 15 वर्षो की आसान किस्तों में मिलेगा।
(3) भागीदारी मे किफायती आवास :- इस योजना में ऐसे आवासहीन जिनकी वार्षिक आय 3.00 लाख रुपये तक है को EWS मकान मिल सकेगा इस योजना के तहत केन्द्र का अनुदान 1.50 लाख रुपये तथा राज्य का अनुदान 1.50 लाख रुपये है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ए.एच.पी. घटक)
ए.एच.पी. घटक अंतर्गत प्रथम वर्ष की स्वीकृत कार्य योजना
योजनान्तर्गत राशि विवरण :-
प्रधानमंत्री आवास योजना बी.एल.सी. घटक
बी.एल.सी. घटक अंतर्गत प्रथम वर्ष की स्वीकृत कार्य योजना
अनुदान राशि का विवरण
With righteous indignation and works off beguiled demoralized charm.
Our power of choice is untrammelled and when nothing prevents.
Wing to the claims of duty the obligations will frequently occur.