18005724060
सोमवार से शुक्रवार सुबह
10 बजे से शाम 6 बजे तक
परियोजना
समाचार & अपडेट
वार्ड क्रमांक 12 बदखर में ट्रांसफार्मर के पास जेसीबी मशीन द्वारा कच्ची नाली बनवाकर संभावित जलभराव की स्थिति बनने से पूर्व ही पानी निकासी कराई गयी। नगर पालिक निगम सतना पूरी तत्परता के साथ 24/7 निगम क्षेत्र की वस्तुस्थिति की निगरानी कर रहा है जिससे किसी भी आपात स्थिति से यथाशीघ्र बचा जा सके।
मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कार्पोरेशन का पत्र क्रमांक 2965-9, दिनांक 23.06.2025 एवं कार्यालय कलेक्टर (जिला ई-गवर्नेस सोसायटी), सतना का पत्र दिनांक 04.06.2025 की समग्र ई-केवायसी की समीक्षा के अनुसार दिये गये निर्देश के क्रम में नगर पालिक निगम सतना क्षेत्रांतर्गत निवासरत समग्र पोर्टल पर पंजीकृत समस्त नागरिकों से अपील है कि समग्र पोर्टल पर अपने परिवार के सभी सदस्यों की समग्र आईडी का आधार ई-केवायसी दिनांक 30.07.2025 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करा लें। जिससे शासन के हितलाभ निरतंर प्राप्त होते रहे। अन्यथा की स्थिति में उपरोक्त आदेश के क्रम में समग्र पोर्टल पर दर्ज सदस्यो की ड्यूप्लीकेट समग्र आईडी के विलोपन की कार्यवाही की जावेगी जिससे शासन द्वारा प्रदाय हितलाभों से वंचित हो जावेगें।